अलीगढ़ 21 जुलाई मनीषा
अलीगढ़। गोंडा थाना क्षेत्र के गांव लालगढ़ी में घर से दो दिन से गायब चल रहे युवक का शव गांव के पास ही एक नाले में पड़ा मिला। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने जब नाले में शव देखा तो वहां लोगों की भीड़ लग गई और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। जिसके बाद फारेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर एक युवक के लापता होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिवार जनों को सूचना दी।
गांव लालगढ़ी निवासी 28 वर्षीय विष्णु शनिवार सुबह अपने घर से निकला था। उसके पिता कुंवरपाल ने बताया- हर दिन की तरह विष्णु घर से निकला था। इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। उन्होंने बताया- रविवार शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने उन्हें नाले में शव मिलने की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त कर ली है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता कुंवरपाल ने बताया- उनकी बेटे की किसी से कोई रंजिश या इस तरह का मामला नहीं था। लेकिन उन्हें आशंका है कि किसी ने उनके बेटे की हत्या करके शव नाले में फेंक दिया है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
सीओ महेश कुमार ने बताया कि मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।