ePaper

लोअर बाजार थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

रमजान और होली भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय

रांची । रविवार को रमजान शरीफ के पवित्र महीना और होली के शुभ अवसर पर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से मिलजुल कर अमन शांति एकता भाईचारे के साथ होली का त्यौहार और रमजान शरीफ का पवित्र महीना मनाने का निर्णय लिया गया है ! बैठक की अध्यक्षता लोअर बाजार थाना इंचार्ज दयानंद कुमार जी कर रहे थे थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने कहा के जहां-जहां अगजा जलता है वहां पुलिस प्रशासन की चौकसी रहेगी और और जहां-जहां मस्जिद मे नमाज होती है वहां भी पुलिस अपनी निगरानी रखेगी और सभी मिलजुल कर अमन शांति के साथ त्यौहार को मनाए हम सभी का देश सभी धर्म समुदाय का देश है मिलजुल कर रहे हैं और हर त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं यही हमारे देश की शुरू से परंपरा रही है ! शांति समिति की सदस्य गणों ने भी हर जगह पर देखरेख करने का जिम्मेवारी लिया है इस शुभ अवसर पर भारतीय एकता कमेटी के तरफ से थाना इंचार्ज दयानंद कुमार जी को संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और ईद का बनारसी कीमामी सेवई और सऊदी अरब का खजूर का पैकेट गिफ्ट दिया आज के शांति समिति की बैठक में अकील उर रहमान, हाजी मासूक, मोहम्मद इस्लाम, भास्कर वर्मा, मोहम्मद शकील, मोहम्मद गुड्डू, गुलाम सरवर रिजवी, गुलाम मुस्तफा, रजि अहमद उर्फ राजा भाई, अब्दुल खालिक उर्फ नन्नू, खुर्शीद हसन रूमी, रंजन वर्मा, गोपाल प्रसाद, टिंकू कुमार, देश प्रिया क्लब के पदाधिकारी गण और कई पूजा पंडाल के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे

Instagram
WhatsApp