(दार्जिलिंग)27/03/2024
दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार मोहम्मद फैसल अहमद ने आज बागडोगरा, चोपड़ा,नक्सलबाड़ी मतिगरा, मिलनमोर, शिव मंदिर, तथा सिलीगुड़ी शहर के कई वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना बहुत जरूरी होता है और लोकतंत्र की यह खूबसूरती भी है।पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में लड़ने की बात कही और कहा कि बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी के आदेश पर हमें दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है यह चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर लड़ना है।
तथा पार्टी के उद्देश्य एवं मार्गदर्शन में क्षेत्र की जनता को मजबूती प्रदान करना है। स्थानीय स्तर पर बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जो पूरे नहीं किए गए , शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बेरोजगारी सहित कई जनहित के ऐसे मुद्दे हैं जो काम नहीं हुए हैं हमें ऐसे मुद्दों के साथ जनता के बीच में जाना है। दार्जिलिंग पहाड़ एवं सिलीगुड़ी समतल के मुद्दे अलग-अलग हैं दार्जिलिंग पहाड़ के गोरखा समुदाय गोरखालैंड अलग राज्य की मांग कर रहे हैं तो सिलीगुड़ी समतल इलाके के लोग में कई तरह की समस्या है जिसका निदान राज्य सरकार या केंद्र सरकार ने नहीं किया है। यहां की जनता तृणमूल कांग्रेस की सरकार से परेशान हो चुकी है तृणमूल की सरकार में लोग परेशान हो चुके हैं संदेश खाली में जो घटना महिलाओं के साथ तृणमूल के नेताओं ने किया है यह भी एक चुनावी मुद्दा होगा साथ ही दार्जिलिंग क्षेत्र को संदेशखाली तृणमूल कांग्रेस के लोग ना बना दे इसके लिए सतर्क होना पड़ेगा। तृणमूल सत्ताधारी सरकार में जनता के साथ छल हुआ है, भ्रष्ट मंत्री एवं भ्रष्ट शासन अब तक देखने को मिला है राज्य के मंत्रियों के घर में करोड़ हजार रुपए कैश में बरामद होते हैं यह सब पैसा राज्य की जनता के खून पसीना की कमाई होती है जो काले धन के रूप में तृणमूल सरकार के मंत्री एवं उसकी मुखिया एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने काम में लाती है। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आह्वान है की अपना एक-एक वोट बसपा को दे ताकि नया दार्जिलिंग एवं नया सिलीगुड़ी शहर का निर्माण किया जा सके।