ePaper

शाहजमाल ईदगाह में प्रेस कॉन्फ्रेंस, शहर मुफ्ती के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

अलीगढ़ 19 अगस्त सदफ खान।
शाहजमाल ईदगाह पर मंगलवार को शहर मुफ्ती खालिद हामिद की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई, जिसमें अलीगढ़ शहर के तमाम पार्षदों के साथ हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर माहौल पूरी तरह से शहर मुफ्ती के समर्थन में गूंजता नज़र आया।
सभा में हाजी जहीर मुख्तार ज़ैदी और अलीगढ़ शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम भी मौजूद रहे। लोगों ने नारे लगाकर शहर मुफ्ती खालिद हामिद के प्रति अपना अटूट विश्वास और समर्थन जताया। नारे लगे— “फ़ितना फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा, शहर मुफ्ती जिन्दाबाद।”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी जहीर ने कहा कि “शहर मुफ्ती के लिए अलीगढ़ का बच्चा-बच्चा कुर्बान है।” वहीं शाहजमाल कर्बला के मतवाली मुख्तार ज़ैदी ने कहा कि “शहर मुफ्ती सिर्फ सुन्नी समुदाय के ही नहीं, बल्कि शिया समाज के भी रहनुमा हैं। आज का यह जमावड़ा इसका जीता-जागता सबूत है।”
ईदगाह परिसर में भारी भीड़ ने शहर मुफ्ती के समर्थन में एकजुटता दिखाई और यह संदेश दिया कि अलीगढ़ में नफरत फैलाने वालों की कोई जगह नहीं है।
Instagram
WhatsApp