अलीगढ 2 जनवरी अकील अहमद l सरस्वती शिशु मंदिर के नये भवन का लोकार्पण आज नगला मसानी स्थित स्कूल में हुआ lकार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के व्यवस्थापक नवीन गुप्ता मामा के द्वारा नगर विधायक मुक्ता राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर एवं महापौर प्रशांत सिंघल का अंगवस्त्र उढ़ाकर किया l सह व्यपास्थक गोपाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य साधना वार्ष्णेय, श्याम जी कपडे वाले, अखिल मांगलिक ने सभी राष्ट्रीय स्वयं संघ के सभी गणमान्य कार्यकर्त्ताओँ का पटका उढ़ाकर सम्मान किया l इस अवसर नवीन गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी विमलेश गुप्ता ने स्कूल के द्वार का लोकोर्पण किया l इसके साथ ही नगर दानदाताओं के सहयोग से स्कूल में बने 14 कमरों और 1 हॉल लेट्रिन बाथरूम आदि का लोकार्पण किया गया lइस अवसर पर सुभाष लिटिल, डॉ राजीव अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, दीपक टिम्बर, राहुल स्क्रैप, कृष्णा गुप्ता, राहुल नवरतन, संध्या वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे l
सरस्वती शिशु मंदिर के नये भवन का लोकार्पण हुआ
