ePaper

सर्वसम्मति से सभासद दल के नेता चुने गए अतुल चौधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर क़ी मौजूदगी में हुआ भव्य स्वागत

 

हाथरस। :27 जुलाई (आरिफ खान ) नगर पालिका बोर्ड की बैठक के बाद से पालिकाध्यक्ष के साथ साथ सभासदों ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी सक्रियता तेज कर दी है। सभासद राकेश कुमार व हरिशंकर कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से वार्ड नम्बर 3 से सभासद अतुल चौधरी को सभासद दल का नेता चुना गया है। सभी सभासदों ने बसुंधरा एक्लेव स्थित पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के आवास पर पहुंचकर सभासद अतुल चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का फूलमाला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। अतुल चौधरी ने कहा है कि पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पालिकाध्यक्ष के साथ मिलकर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये जायेगे । अतुल चौधरी को हिमांशु कौशिक, बेबी कुशवाहा, शाहरुख़ खान, राकेश भगत, काव्य वार्ष्णेय, धर्मेन्द्र दिवाकर,श्रद्धा कुमारी, मनीष अग्रवाल पीपा, उपासना सिंह, कृष्ण गोपाल कुशवाह, नपेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र पिप्पल, सोनम, नवीन सबलोक, अजय राज, लक्ष्मी देवी, अभिषेक राज  आदि सभासदों ने समर्थन दिया है। इस मौक़े पर टेकपाल कुशवाह, सुनील कुमार, राघवेंद्र, चंदन सिंह आदि मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp