राँची, 13 जून 2024
भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेलकूद मंत्रालय द्वारा एन एस एस के सक्रिय स्वयंसेवकों के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय साहसिक शिविर का आयोजन किया जाता है। वर्ष2023 में हिमाचल प्रदेश के नारकंडा स्तिथ अटल बिहारी बाजपेयी मोउंटेनिंग संस्थान में आयोजित किया गया था जिसमें झारखंड राज्य से कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिनका प्रमाण पत्र डाक सेवा द्वारा 12 जून2024 को प्राप्त हुआ ।साहसिक शिविर में शामिल झारखण्ड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के एन एस एस के स्वयंसेवकों ने राँची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात की एवं कुलपति के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त किए।इस अवसर पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि साहसिक शिविर में शामिल होना गर्व की बात है एवं इसमें भाग लेने वाले युवाओं में निडरता का भाव विकसित होता है।उन्होंने कहा कि साहसिक शिविर का अनुभव अपने मित्रों के बीच अवश्य बताना चाहिए जिससे उनके अंदर भी एन एस एस में कार्य करने का जज्बा दिखेगा। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुलपति ने उनसे वार्ता की एवं शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त की।
शिविर में शामिल स्वयंसेवकों की सूची निम्नलिखित है:-
राँची विश्वविद्यालय , राँची
तनिष्क मिश्रा, हर्ष आनंद, रोशनी परवीन, शहंशाह
कोल्हान विश्वविद्यालय
लक्ष्मण गोराई, पल्लवी डे
विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग
संतोषी कुमारी, राजा कुमार
एस के एम यू, दुमका
रेखा कुमारी
उषा मार्टिन विश्वविद्यालय
मुनिता कुमारी, प्रियांशु कुमार
वाई बी एन विश्वविद्यालय
कुणाल कुमार, सिम्मी कुमारी।
दल का नेतृत्व साहिबगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने किया।आज के शिष्टाचार मुलाकात के कार्यक्रम में आर यू के डी एस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण, कुलानुशासक डॉ एम सी मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, समन्वयक आई क्वि ए सी डॉ बी के सिन्हा ,वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, सी सी डी सी डॉ पी के झा, ऑडिटर अजय प्रकाश एवं एन एस एस के राज्य पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार उपस्थित रहें।
सादर
डॉ ब्रजेश कुमार
कार्यक्रम समन्वयक
राष्ट्रीय सेवा योजना
राँची विश्वविद्यालय, राँची।
