हाथरस। से (आरिफ खान )की रिपोर्ट जनपद के एक कस्बा में बीते बाग में मिले किशोरी के शव को लेकर परिजनों ने 27 मार्च को वादिया द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना दी कि 26 मार्च को वादिया के रिश्तेदार आरोपी फिरोज पुत्र कल्लू खाँ निवासी गोपी थाना अकराबाद जिला अलीगढ द्वारा वादिया की नाबालिक लडकी को अपने साथ ले गया था । 27 मार्च को सूचना मिली कि एक किशोरी की लाश अलीगढ रोड पर हरि सिंह एकेडमी के पास आम के बाग में पडी है । आरोपी फिरोज द्वारा वादिया की लडकी को ले जाकर उसकी हत्या कर शव बाग में फेंक दिया है । वादिया की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । मृतका की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण होना आया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते ए घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ को निर्देशित किया गया । 29 मार्च को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को टेढी बगिया जनपद आगरा से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है की फिरोज ने कक्षा 8वी तक पढाई की है,उम्र 29 वर्ष है तथा भट्टे पर मजदुरी का कार्य करता है । अभियुक्त फिरोज द्वारा बताया गया है कि वह पूर्व मे भी अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली में तिहाड़ जेल में निरूद्ध रहा है,जिसके सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार थाना सिकन्द्राऊ जनपद हाथरस मय टीम है।
सिकन्द्राराऊ पुलिस ने किशोरी के हत्याकांड का किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
