ePaper

सीएम केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को महिला आयोग का समन,

स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को समन भेजा है. महिला आयोग ने विभव कुमार को शुक्रवार की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने मंगलवार की ही कहा था कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल को मामले में आवाज उठानी चाहिए. दरअसल आरोप है कि केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी. बीजेपी पूरे मामले को लेकर AAP पर हमलावर है. हाल ही में AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर में उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रही थीं और इस दौरान विभव कुमार ने उनसे बदसलूकी की और इसकी हम निंदा करते हैं.

Instagram
WhatsApp