ePaper

सीबीएसई ने स्पेशल नीड वाले स्टूडेंट के लिए खोला पोर्टल,

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फिलहाल शुरू है, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं में सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए स्पेशल नीड यानी दिव्यांग छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला है.सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दौरान जिन स्पेशल या दिव्यांग छात्रों को पेपर लिखने या समझने के लिए किसी अन्य व्यक्ति या चीजों की आवश्यकता है, उन्हें इसकी जानकारी स्कूलों को देनी होगी.  सीबीएसई बोर्ड के तमाम स्कूलों को 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्पेशल नीड वाले कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों की सारी जानकारी सीबीएसई के परीक्षा संगम पोर्टल  parikshasangam.cbse.gov.in पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने यह पोर्टल 19 जनवरी खोली जो इस महीने की 24 तारीख तक खुली रहेगी. स्कूल को स्पेशल नीड वाले सभी छात्रों की जानकारी 24 जनवरी तक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों को बोर्ड परीक्षा में सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए स्पेशल नीड वाले बच्चों की स्थिति के बारे में सीबीएसई बोर्ड को सूचित करना होगा. ताकि बोर्ड परीक्षा वाल दिन जिन स्कूलों में बच्चे के बोर्ड परीक्षा का सेंटर है, वहां स्पेशल नीड वाले स्टूडेंट के असिस्टेंट या व्हील चेयर आदि अन्य चीजें उपलब्ध कराई जा सके. याद रहे कि 24 जनवरी के बाद कोई भी रीक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी. स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद स्पेशल नीड वाले छात्रों और उनकी दिव्यांगता का कारण स्क्रीन पर दिखाई देगा. साथ ही छात्रों को बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाएं भी स्क्रीन पर नजर आएंगी. अगर किसी स्टूडेंट को वेबसाइट पर दी गई किसी भी सुविधा की जरूरत है तो स्कूलों को उस विकल्प का चयन करना होगा. स्पेशल नीड वाले स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में उस नीड का उल्लेख होगा, जिसे एग्जाम सेंटर अधीक्षक को उपलब्ध करानी होगी.

Instagram
WhatsApp