गोरखपुर, 25 अप्रैल, 2024: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं संरक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) सुश्री सौम्या माथुर के दिशा-निर्देश में 25 अप्रैल, 2024 को स्वर्ण जयन्ती विद्यालय, बौलिया रेलवे कालोनी, गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बौलिया रेलवे कालोनी के आसपास की बस्तियों की महिलाओं एवं महिला सफाई कर्मचारियों को पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से संगठन की सदस्याओं ने सैनिटरी पैड वितरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर की वरिष्ठ चिकित्सक डा० तनु वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को माहवारी के समय बरती जाने वाली स्वच्छता तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और सैनिटरी पैड का उपयोग न करने से होने वाली हानि से महिलाओं को जागरूक किया।ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन, रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली की देखरेख में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर क्षेत्रीय रेलों एवं मंडलों की महिला कल्याण संगठन के माध्यम से मलिन बस्तियों, महिला सफाई कर्मचारियों, जरूरतमंद महिलाओं एवं महिला रेल यात्रियों को बिना किसी लाभ के समय-समय पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जाता है।इस अवसर पर नरवो की सचिव श्रीमती सुमा नाज़, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीना राय एवं अन्य सदस्यायें उपस्थित थीं।
(
सुश्री सौम्या माथुर ने सफाई कर्मचारियों के मध्य सैनिटरी पैड का वितरण किया
