ePaper

25 मई को होंगे छठवें चरण के मतदान, आज से थम जाएगा चुनाव के लिए प्रचार

लोकसभा चुनाव 2024 के 6वें चरण पर मतदान 25 मई को होने हैं. इसके चलते गुरुवार (23 मई) को शाम 5 बजे से चुनावी शोर थम जाएगा. बता दें कि 25 मई को 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार अपनी किस्मत को चुनावी रण मेंआजमाएंगे. इसमें 3 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी (223) हरियाणा से खड़े हैं तो वहीं सबसे कम जम्मू कश्मीर से जहां कुल 20 उम्मीदवार हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड 25मई को 15 सीटों पर चुनाव होने हैं. ये सीटें हैं सुल्तानपुर, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, डुमरियागंज, बस्ती, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, जौनपुर, भदोही, लालगंज, मछलीशहर और आजमगढ़ और बलरामपुर की गैंसड़ी सीट. कुल मिलाकर 162 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. छठवें चरण में बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्व चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सिवान, वैशाली, महाराजगंज और गोपालगंज में वोटिंग होनी है. यहां कुल प्रत्याशी 86 हैं. यहां अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे चरण होने थे, लेकिन मौसम ठीक न होने के चलते इसका चुनाव अब छठवें चरण में संपन्न होंगे. हरियाणा की सभी सीटों पर एक साथ चुनाव हो जाएंगे जो कि 25 मई को है. हिसार, करनाल, अंबाला, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, सिरसा, रोहतक, गुड़गांव, भिवानी-महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं और कुल 223 प्रत्याशी हरियाणा से उतरे हैं. यहां कुल 64 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें शामिल हैं क्योंझार, संबलपुर, कटक, ढेंकानाल, पुरी, भुवनेश्वर. बंगाल में कुल 8 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. ये सीटें हैं घाटल, तामलुक, कांथी, पुरुलिया, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बंकुरा, बिशनुपुर. कुल 79 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर लोकसभा साटों पर चुनाव होंगे और कुल 93 प्रत्याशी खड़े हैं. करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनावी मैदान में उतरे हैं. नई दिल्ली सीट से स्वर्गीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज पहली बार बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं. उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से गायक मनोज तिवारी और कांग्रेस-आप प्रत्याशी आमने सामने हैं.आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनावी मैदान में खड़े हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी की तरफ से मेनका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. पुरी सीट से बीजेपी ने संबित पात्रा को उतारा है.

Instagram
WhatsApp