अलीगढ़ 22 जुलाई मनीषा
। थाना अकराबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 50 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की टीम नानऊ नहर पटरी के पास नाकाबंदी करके संदिग्धों की तलाश कर रही थी।
चांदगढ़ी जाने वाले रास्ते पर पुलिस को देर रात लगभग 1रू30 बजे एक संदिग्ध बाइक आती हुई नजर आई। जब पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की। तो आरोपी उसे लेकर उल्टी दिशा में भागने लगा। अंधेरा होने के कारण वह फिसलकर गिरा। पुलिस ने जब पास जाने की कोशिश की तो आरोपी ने गोली चला दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हुआ है। आरोपी के घायल होने के बाद पुलिस के सामने उसने आत्मसमर्पण कर दिया। जब पुलिस टीम उसके नजदीक पहुंची तो उसने अपना नाम आनंद पुत्र प्रह्लाद निवासी थाना कोतवाली जिला औरैया बताया। घायल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह फरार अपराधी है।
जांच में पता चला कि आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। बीते दिनों आरोपी ने मऊ जिले में सोने और चांदी की बड़ी चोरी की थी और फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मऊ में टीमें बनाई गई थी और डीआईजी आजमगढ़ ने उसके ऊपर इनाम भी घोषित किया था। अब उसे अलीगढ़ में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला है कि वह पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट छिनैती जैसे आधा दर्जन से ज्यादा नामजद मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ राजस्थान के धौलपुर में 1, कानपुर देहात के थाना डेरापुर में 3, फतेहपुर के थाना जहानाबाद में दो और मऊ के थाना रानीगंज और घोषी में 1-1 मुकदमा दर्ज है। अब आरोपी के खिलाफ अकराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बीते दिनों उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मऊ में सोने और चांदी की बड़ी चोरी की थी। इसमें उसके दो साथियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस ने बचने के लिए वह अलग-अलग जिलों में फरारी काट रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से दिल्ली नंबर की एक बाइक बरामद की है। इसके साथ ही एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखे और अन्य चीजें बरामद की गई हैं।
सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि अकराबाद थाना प्रभारी डीके सिसौदिया के नेतृत्व में थाना पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को इलाज के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।