अलीगढ़ 28 अप्रैल सदफ खान।आतंकवाद एवं पहलगाम में निर्दोष हिंदूओ की हुऐ नरसंहार के विरोध में (आज) महानगर अलीगढ़ को एतिहासिक रूप वंद कराया गया अधिकांश वाजार स्वत ही वन्द रहे।
संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक प्रदीप गंगा के नेतृत्व में आज प्रातः से ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य सड़कों पर उतरकर बाजारों में निकल पड़े कुछ स्थानों पर छुटपुट रुप से दुकानें खुली हुई थी उन्हें वन्द कराया गया।
इसके वाद एक सभा का आयोजन रेलवे रोड पर रखा गया जिसका संचालन करते हूं व्यापारी नेता मनीष अग्रवाल वूल ने कहा कि
देश के प्रधानमंत्री को अव समझ लेना चाहिए कि एकसौचालीस करोड़ भारतीय आपसे सिर्फ आतंकवाद को खत्म कराना ही नही चाहते वल्कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान जेसे नाम का ही सफाया चाहते हैं। इसके लिए हमारे देश का व्यापारी आवश्यकता पड़ने पर सरकार की तिजोरी भी भरने को तैयार हैं।
व्यापारी नेता हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि
आज के एतिहासिक वन्द ने यह दर्शा दिया है कि जव इस देश को व्यापारी समाज की आवश्यकता होगी तो वह इसी तरह एकजुट होकर देशहित में हर प्रकार से कुर्बानी देने को तैयार रहेगा।
प्रदीप गंगा ने कहा कि आज के वंद में मुस्लिम समाज ने अपने अपने प्रतिष्ठान स्वत ही वन्द रखकर व्यापारी एकता एंव देश के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया है। प्रथम वार मुस्लिम बाजारों हुई वन्दी काविले तारीफ है। अव सरकार को विना किसी हिचकिचाहट के पाकिस्तान को करारा सबक दे देना चाहिए।
व्यापारी नेता कमल गुप्ता,सोरभ सिक्स संस, राजेश गर्ग, विवेक वगाई, दीपक गर्ग, सुशील मित्तल, मोनू अग्रवाल, हेमंत गर्ग, संजय गौड़ ने भी अपने सम्बोधन में पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने तथा भारत को सख्ती से आतंकवाद का सफाया करने की मांग रखी। सभा के अंत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला अब्दुल करीम चौराहे पर ले जाकर फूंका गया।सभी जूते, चप्पल मारकर उसे अग्नि के हवाले किया।
आक्रोश सभा में
मा.ओम प्रकाश वाष्र्णेय, राहुल कनक,भूपेंद्र वार्ष्णेय, दुर्गेश वाष्र्णेय, पंकज वाष्र्णेय,प्रदीप वर्मा, सन्तोष वाष्णेय, रंजन शर्मा, संजीव गौड़, अमन गुप्ता, अरविंद पंडित,हेमन्त गर्ग,राजा भाई,नईम खान, विशाल भगत, विष्णु वाष्र्णेय, विनय गुप्ता, राकेश लीडर,कुलदीप सिंह टीटू, गणेश घूंघट, राहुल स्केप,विनोद माहौर, दीपक चौधरी पार्षदआदि सैकड़ों की तादाद में व्यापारियों की उपस्थिति रही।
प्रदीप गंगा संयोजक संयुक्त व्यापार मंडल