ePaper

कार्डियोलाॅजिस्ट प्रोफेसर आसिफ हसन का सम्मेलन में व्याख्यान

 

अलीगढ़ 10 सितंबर रजनी रावत।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आसिफ हसन ने मुरादाबाद में कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) प्रिवेंट में भाग लिया और ‘पर्यावरण प्रदूषक, जलवायु परिवर्तन और सीवीडी और एक्सपोजोम मॉडल की अवधारणा’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।उन्होंने जल, मृदा, वायु और ध्वनि प्रदूषण तथा विकिरण संबंधी खतरों से संबंधित पर्यावरणीय गिरावट और जैव खतरों को मापने के लिए एक्सपोजोम मॉडल का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। बाद में उन्होंने हृदयाघात पर एक सत्र की अध्यक्षता की और नैदानिक स्थिति में गिरावट के लिए नई रणनीतियों और उसके कारकों पर चर्चा की।

Instagram
WhatsApp