ePaper

एडमिन कप में गंगा एकेडमी 126 रन से जीते

अलीगढ़ 31 दिसम्बर सदफ खान।एडमिन कप के फाइनल मुकाबला डीएवी ग्राउंड पर गंगा एकेडमी व मास्टर स्टोक एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से मेन ऑफ द मैच और मेन ऑफ द सीरीज प्रगति को मिला
 मास्टर स्टोक एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
बल्लेबाजी करने उतरी गंगा एकेडमी की तरफ से प्रगति ने सर्वाधिक 41 गेंदों में 56 रन व परी ने 22 रन और दिव्या ने 21 रनों की पारी खेली
मास्टर स्टोक की तरफ से कुशांक ने 46 रन दे कर 3 विकेट हासिल किए।
गंगा एकेडमी ने मास्टर स्टोक को 195 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर स्टोक की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही केवल एक मात्र खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार  कर सका कृष्णा जिसने 24 रन बनाए गंगा एकेडमी की तरफ से सर्वाधिक प्रगति  8 रन दे कर 4 विकेट प्राप्त किए
और मास्टर स्टोक की टीम को 68 रनों पर ऑल आउट कर दिया। ये मुकाबला 126 रनों से अपने नाम कर लिया
प्रगति के हरफन मौला खेल के लिए उनको मेन ऑफ द मैच व मेन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
इस अवसर पर वहां एडमिन कप के स्पॉन्सर्स  सुमित एडमिन व तरुन सैमसंग  एवं दोनों एकेडमी के कोच सुशांत राजपूत,विजय वार्ष्णेय ने सभी विजेता उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने सभी युवा खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Instagram
WhatsApp