रांची : हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय 217 वॉ सालाना उर्स शुरू हो गया। सुबह में परचम कुशाई हुई। इसके बाद कमेटी के सदर अयूब गद्दी के आवास से चादर निकाली गई। इससे पूर्व शहंशाह ब्रदर्स और कौशर जानी कव्वाल ने बाबा की शान में कव्वाली पेश की। सदर के आवास से चादर निकाल कर बिशप गर्ल्स स्कूल होते हुए रिसलदार बाबा हॉस्पिटल व छात्रावास होते हुए दरगाह पहुंचा। सदर की ओर से चादर पेश करने के बाद आम लोगों की ओर से चादरपोशी की गई।
देर शाम तक चादरपोशी का सिलसिला रहा जारी
पांच दिवसीय उर्स के पहले दिन देर शाम तक चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। काफी संख्या में महिलाएं भी दरगाह पहुंची हुई थी। दरगाह में खानकाही कव्वाली का भी दौर चलता रहा।
खाने पीने की दुकानों में लगी रही भीड़
उर्स के पहले दिन काफी संख्या में महिलाओं के साथ बच्चे भी आए हुए थे। खान पान की दुकानों में लगी रही गोलगप्पे से लेकर मिठाई दुकान और हलवा पुरी की दुकानों में खूब रही भीड़।
ये रहे विशेष रूप से मौजूद
अध्यक्ष- अयूब गद्दी, सचिव- जावेद अनवर, उपाध्यक्ष- रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, संयुक्त सचिव- जुल्फेकार अली भुट्टो, मो सादिक, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन (राज), कार्यकारिणी सदस्य – पप्पू गद्दी, खलिकुल गद्दी, सरफराज उर्फ बबलू पंडित, मोहम्मद वसीम, शाहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, अनीस गद्दी, आसिफ नईम, शहजाद बबलू, साजिद उमर, आफताब आलम, सरफराज संपा।
इसके अलावा महफूज आलम, इकबाल राइन, इमामुद्दीन, मुन्ना गद्दी, विनय सिन्हा दीपू, आलोक दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कब क्या होगा कार्यक्रम
20 सितंबर – दोपहर 2 बजे के बाद लंगरखानी और कौसर जानी, कलाम नाज़ा वारसी, बड़े नवाब वारसी,आरिफ नवाज, जबीउल्लाह जानी,आजादअली वारसी एवं शहंशाह ब्रदर का कव्वाली मुकाबला होगा। वहीं, मुख्य स्टेज में बाद नमाज ईशा रात 9:00 बजे से रिसालदार शाह बाबा कॉन्फ्रेंस (जलसा) होगा।
21 सितंबर – मजार में खनकाही कव्वाली रात 9 बजे से।
22 सितंबर – सुबह 9 बजे जैप 1 की चादरपोशी। दोपहर 2 बजे मजार कमिटी के सचिव जावेद अनवर के घर मुंबई से आने वाले ऑडियो वीडियो सिंगर जुनैद सुल्तानी और मुजतबा अजीज नाजा कव्वाली पेश करेंगे। फिर चादर निकाली जाएगी। रात 9 बजे सीएम हेमंत सोरेन चादरपोशी के बाद कव्वाली मंच का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुंबई के मशहूर ऑडियो वीडियो सिंगर जुनैद सुल्तानी और मुन्तज़बा अजीज नाजा के बीच महामुकाबला होगा।
23 सितंबर – कूल व फतिहाखानी और मिलाद शरीफ, होगा। दिन के 2:00 बजे तिलावते पंचसूरह होगी। इसके बाद रात 9 बजे से जुनैद सुल्तानी और मुन्तज़बा अजीज नाजा के बीच महामुकाबला होगा।