अलीगढ़, हरदुआगंज 22 जुलाई रजनी रावत। जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत जलाली चौकी के ओसाफली गांव के पास तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। ओवरटेकिंग के प्रयास में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राह चलते लोगों की रूह कांप उठी। भयावह दृश्य देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुलाया। स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना पर थाना हरदुआगंज पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलन में है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन द्वारा मौके से बयान जारी किया गया है।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।