ePaper

शहर सौंदर्यीकरण अभियान में बिल्डर्स संग नगर आयुक्त की अहम बैठक

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से अलीगढ़ को मिलेगा नया रूप
अलीगढ़ 22 जुलाई रजनी रावत।कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में मंगलवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपाली भार्गव व शहर के प्रमुख बिल्डर्स—सुमित सर्राफ, राजीव शर्मा, अमित सर्राफ, विक्रम सिंह, नरेंद्र संगवान, प्रेम मंगला, नरेंद्र मालवा एवं दिनेश अग्रवाल—की भागीदारी रही।
नगर आयुक्त ने कहा कि चौराहों, मार्गों और पार्कों का सौंदर्यकरण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अगस्त से जन-जागरूकता अभियान शुरू होगा और इच्छुक बिल्डर्स को नगर निगम व विकास प्राधिकरण सार्वजनिक रूप से सम्मानित करेंगे।बैठक में चौराहों को एनजीओ, बिल्डर्स या कॉर्पोरेट समूहों द्वारा गोद लेने की योजना पर भी चर्चा हुई। साथ ही नगर आयुक्त ने बताया:
अक्टूबर तक लंबित कार्यों को प्राथमिकता मिलेगी।
फरवरी 2026 तक अधिकतर कार्य पूरे होंगे।
चौराहों व मार्गों के लिए सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन आर्किटेक्ट तैयार कर रहे हैं।
सभी बिल्डर्स ने पहल का स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में अलीगढ़ को एक सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए।
Instagram
WhatsApp