महापौर-नगर आयुक्त ने की पूजा-अर्चना, लिया भगवान वाल्मीकि के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प
अलीगढ़ 8 अक्टूबर रजनी रावत। भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव के अवसर पर नगर निगम अलीगढ़ में भगवान वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर निगम सेवा भवन और वर्कशॉप दोनों स्थानों पर पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
सेवा भवन में हुआ हवन-यज्ञ और संकल्प समारोह
नगर निगम सेवा भवन प्रांगण में भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना और हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, लेखाधिकारी भारत दुबे सहित नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री सुनील टुंडा, राजीव भारती बबलू, कमल किशन चन्देल और सैकड़ों सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
महापौर और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से भगवान श्री वाल्मीकि जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए सभी से समाज सेवा और स्वच्छता को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
वर्कशॉप में भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण
नगर निगम वर्कशॉप में भी भगवान श्री वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ड्राइवर संघ के अध्यक्ष शेखर जीवन, महामंत्री उदय सिंह, नमो शंकर, छन्नो और आनंद सहाय के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया।
महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वर्कशॉप में स्थापित भगवान श्री वाल्मीकि जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया और सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में नगर निगम परिवार ने एकता, सद्भाव और स्वच्छता के संदेश के साथ भगवान वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का छोटा संस्करण (संक्षिप्त पेपर कॉलम के लिए) भी तैयार कर दूं?
