ePaper

मुस्लिम समाज ने कांवड़ियों का किया स्वागत, एकता व आपसी प्रेम का दिया संदेश

अलीगढ़ 21 जुलाई फैसल खान
। सावन के दूसरे सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल बरसाकर कांवड़ियों का स्वागत कर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया। मुस्लिम समाज के लोगों ने जमालपुर में कांवड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें फलों का नाश्ता कराया। जमालपुर में विश्राम करने के बाद डाक कांवड़ फिर खेरेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गए। वहीं कांवड़ियों का स्वागत करके मुस्लिम समाज के लोगों से भी धर्मों की एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सभी धर्मों को समान अधिकार दिया गया है। इसलिए सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।
मुस्लिम समाज के लोगों ने पहले कांवड़ियों पर फूल बरसाए, फिर सभी को माला पहनकार उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की। मुस्लिम समाज के यामीन खान ने बताया कि देश में सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन का हर व्यक्ति सम्मान और पालन करता है। लेकिन इसकी आड़ में कुछ संगठन अगर शहर में घूमकर दुकानदारों के आईकार्ड और आधार कार्ड चेक करते हैं तो वह गलत है। वह इसका विरोध करते हैं। क्योंकि देश का मुस्लिम समाज पूरी तरह से देश के शासन और प्रशासन के साथ है।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए अलीगढ़ में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जब मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों का स्वागत किया तो इस दौरान भी पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा और हर व्यक्ति पर नजर रखी। जिससे कि कोई अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश न करे। डीएम व एसएसपी ने सभी आलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहे और हर एक गतिविधि पर नजर रखें। जरा भी संदेह होने पर तत्काल आरोपी से पूछताछ की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। जिले की शांति व्यवस्था के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Instagram
WhatsApp