रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खदगढा बस स्टैंड,बस के सफ़र की सुविधा को यात्रियों के लिए और भी आसान बनाया जा रहा है। भोलू भाई काउंटर से जय मां 2 स्टार रांची से गोरखपुर के लिए नई बस की शुरुआत की गई है. इस मौके पर बोलते हुए भोलू भाई काउंटर के संचालक भोलू मलिक ने कहा कि बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कैमरा, सुविधा मे वाई-फाई फूल एसी, मिनरल वाटर, मोबाइल चार्जर की सुविधा, एयर सस्पेंशन, पुश बैक 2/2 लोअर एंड अपर स्लीपर की सुविधा के साथ आरामदायक यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपने बसों में डिजिटल सुविधा प्रदान करने की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को मौसम के अनुसार कंबल चादर की सुविधा भी दी जाएगी. अब यात्रियों को अब इ टिकटिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं यात्रियों को अब टिकट के लिए काउंटर पर जाकर लम्बी कतार में खड़े होने की जरुरत नही पड़ेगी। यात्री इस सेवा के तहत www.yatrivihartravels.in और www.redbus.com से ऑनलाइन टिकट बुक पर अपनी सीटें आरक्षित कर सकेंगे। जय मां टू स्टार बस रांची से 3:30 शाम मे खुलकर कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, कोपागंज,घोसी मऊ होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. इस मौके पर भोलू मलिक, पप्पू,शाहबाज मलिक और आफताब समेत कई लोग मौजूद थे.
