पटना, 17 जुलाई 2025
जिसका कोई नहीं उसके नीतीश कुमार – उमेश सिंह कुशवाहा
बीएलए-2 मनोनयन एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के सभी विधायकों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, जदयू मीडिया सेल के संस्थापक डाॅ0. अमरदीप एवं मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष मंडल उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम हमें प्राथमिकता के आधार पर करना है। इस अभियान के तहत हमें बिहार के हर मतदाता तक पहुँचना है और इस कार्य को करने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा भी करनी है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार को लालटेन युग से बिजली युग तक पहुँचाया और आज राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इससे पहले उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रु. से बढ़ाकर 1100 रु. किया। हमें इन सबकी चर्चा नीचे तक करनी चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमारे कार्यकर्ता पार्टी के हर टास्क को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग पूरी तरह संकल्पित हैं कि एक भी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे और एक भी फर्जी मतदाता का नाम नहीं जुड़े। उन्होंने बताया कि अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए-2 मनोनयन और मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिसका कोई नहीं उसके नीतीश कुमार हैं। उनका यह निर्णय कई मायनों में मील का पत्थर का साबित होगा।