पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय क्षितिज पर उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी
गोरखपुर, 25 सितम्बर, 2024ः पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय क्षितिज पर उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 23 से 25 सितंबर,2024 तक चितरंजन, पश्चिम बंगाल में आयोजित 14वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरूष/महिला) तीरंदाजी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत श्रेणी में पूर्वोत्तर रेलवे के श्री सुमित ने कांस्य पदक जीता। श्री सुमित इज्जतनगर मण्डल में पदस्थापित है। तीरंदाजी प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा पहली बार प्रतिभाग किया, जिसमें इस रेलवे से एकमात्र खिलाड़ी ने प्रतिभाग करते हुये, व्यक्तिगत श्रेणी में पदक प्राप्त किया। श्री सुमित के इस शानदार प्रदर्शन के लिये महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।