हल्द्वानी 29 दिसंबर अलका सक्सेना।सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट संस्थापकः डॉ.रेनू शरण ने तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन।सरंस स्टेट,चौपला चौराहा स्थित अस्थायी कार्यालय पर ट्रस्ट की सम्मानित मात्रशक्तियों ने सर्वप्रथम पूर्ण विधिविधान से तुलसी पूजन किया तथा इस मौके पर उपस्थित सभी मात्रशक्तियों को डॉ.रेनूशरण ने सुशासन दिवस पर जागरूक करते हुए कहा, कि हमारे भारत देश के भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक एंव “भारत रत्न श्रद्भेय ” युगपुरूष, उत्तराखंड के प्रणेता, जनप्रिय स्व.श्री अटलबिहारी बाजपेयी जी सुशासन और स्वच्छता के पक्षधर थे वो चाहते थे कि समाज में समरसता, समान ता भाईचारा और राष्ट्र को विकसित बनाने में हम सभी सुशासन के साथ कार्य करें। देश की एकता और अंखडता बनाए रखें।आज हम स्वतंत्र उत्तराखंड में है यह भी उन्हीं की देन है ऐसे महानपुरूष जिन्होंने उत्तराखंड को विकास की नई ऊँचाईयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हम सभी उनकी 100वीं जन्मजयंती पर नमन करते हैं।और सभी उपस्थित जन को क्रिसमस डे,तुलसी पूजन दिवस और सुशासन दिवस की बधाई एंव शुभकामनाएं दीं।
सुशासन दिवस पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन
