ePaper

एसीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रतिनिधियों ने आईपीएस अरीबा नोमान को सम्मानित किया:- डॉ. एम. वासी बेग

अलीगढ़ 18 मार्च रजनी रावत। एसीएन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रतिनिधियों ने आईपीएस अरीबा नोमान को सम्मानित किया। अरीबा नोमान वर्तमान में एएसपी, खेर के पद पर कार्यरत हैं। एसीएनसीईएमएस के निदेशक डॉ. एम. वासी बेग और समन्वयक श्री अबरीब अशरफ ने सुश्री अरीबा को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट किया। डॉ. बेग ने कहा कि सुश्री अरीबा की उपलब्धि पर पूरा एसीएन गौरवान्वित है। एसीएन के चेयरमैन डॉ. आरए चौधरी ने कहा कि सुश्री अरीबा हमारे युवाओं की प्रेरणा हैं। वाइस चेयरमैन डॉ. जीशान चौधरी ने कहा कि जब हम सुश्री अरीबा की तरह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उपाध्यक्ष एडवोकेट फैजान चौधरी ने सुश्री अरीबा को कैंपस विजिट के लिए आमंत्रित किया। अंत में सुश्री अरीबा ने इस सम्मान के लिए पूरे एसीएन परिवार को अपना हार्दिक धन्यवाद दिया।
Instagram
WhatsApp