ePaper

जनसुनवाई में एसएसपी ने सुनीं समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

अलीगढ़। 21 जुलाई रजनी रावत।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी  संजीव सुमन ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं। रोजाना की भांति आयोजित इस जनसुनवाई में कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि पुलिस का प्राथमिक दायित्व जनता की समस्याओं को सुनना और उसका निष्पक्ष समाधान करना है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा कि फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें और प्रत्येक मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, धोखाधड़ी, साइबर क्राइम सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं, जिन पर एसएसपी ने संबंधित थानों और विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए।एसएसपी ने यह भी कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य है कि आमजन को थानों में भटकना न पड़े और उन्हें एक ही स्थान पर न्याय मिल सके।
Instagram
WhatsApp