ePaper

चोर को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गोरखपुर, 05 जनवरी, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में 04 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस, औड़िहार द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर प्लेटफार्म संख्या-05 पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक चोर को यात्रियों के चोरी किये दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

04 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोण्डा को गोण्डा स्टेशन पर 70 वर्षीया एक व्यक्ति मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त व्यक्ति को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। 03 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बस्ती को रेलवे स्टेशन मुंडेरवा पर मानसिक रूप से विक्षिप्त 21 वर्ष का एक युवक मिला। उक्त युवक को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। 03 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर को गाड़ी संख्या- 15231 में 18 वर्ष का एक युवक लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त युवक को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।

04 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष इज्जतनगर से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, काशीपुर द्वारा गाड़ी संख्या-05331 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 04 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-12558 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 03 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष इज्जतनगर से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल कासगंज द्वारा गाड़ी संख्या-19716 से यात्री का छूटा एक बैग एवं थैला बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग एवं थैला को उसे सुपुर्द किया गया।03 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल ऐशबाग द्वारा गाड़ी संख्या-20104 से 09 गत्ता अमानक पानी की बोतले बरामद किया एल.पी.ओ कार्यालय जमा किया गया।

 

Instagram
WhatsApp