अलीगढ़ 13 दिसंबर रजनी रावत।गोंडा थाना क्षेत्र में 300 किलो गांजे के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ।आरोपी जिले में अवैध रूप से गांजे की सप्लाई करने के लिए आए थे। पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपियों की सूचना मिली थी। आरोपियों की सूचना मिलने के बाद गोंडा थाने की पुलिस के साथ फाइनल इंटेलिजेंस टीम स्क्वाड टीम नारकोटिक्स की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है। गांजा सप्लाई करने के लिए आए थे आरोपी पुलिस को आरोपियों के आने की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम एक्टिव हो गई थी ।दोनों तस्कर भारी मात्रा में लगभग 300 किलो गांजा लेकर अलीगढ़ आए थे। जिसके बाद में बिल्कुल नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी हाथरस और हापुड़ के रहने वाले हैं ।पुलिस ने हाथरस के थाना असाइन निवासी प्रभु दयाल पुत्र मुकेश निवासी गांव शीतल बड़ा और हापुड़ के थाना सिंभावली के राजपुर निवासी दौलतपुर जगदीशपुर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गंजे की सप्लाई देने के लिए आए थे ।आरोपियों के कनेक्शन की तलाश हो रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम जानकारियां दी है। जिसके बाद उनके आगे के कनेक्शन की जांच की जा रही है। जिससे कि नशे का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दा पास किया जा सके। वहीं पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मडराक थाने में पहले से दो नामजद मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में गोंडा थाना अध्यक्ष सुनील तोमर स्क्वाड टीम प्रभारी संदीप कुमार क्रिमिनल इंटेलिजेंस दहल के हेड कांस्टेबल विनीत कांस्टेबल गौरव कुमार नारकोटिक्स टीम के कांस्टेबल विपिन त्यागी ,एसआई सुरेंद्र सिंह ,एसआई सत्यवान एसआई राहुल तिवारी कांस्टेबल अंकुश चौधरी ,गौरव मालिक शुभम मालिक और मिथुन कुमार शामिल रहे हैं।
अलीगढ़ में तीन क्विंटल गांजे के साथ दो गिरफ्तार
