ePaper

हाथरस में हिंदू-मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण: एकता के लिए हुए एकजुट

हाथरस 1 मई आरिफ खान। आज जुमेरात को जब पूरे हाथरस में “हाथरस बंद” का आह्वान किया गया, तो हाथरस क्षेत्र के इगलास फाटक और मधुगढ़ी के सभी भाइयों ने एक नई मिसाल पेश की। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने एकजुट होकर अपनी दुकानें बंद रखीं और एकता का संदेश फैलाया। इस आयोजन में दोनों समुदाय के लोग सामूहिक रूप से एकजुटता के नारे लगाते नजर आए। युवा, बुजुर्ग और महिलाएं, सभी ने अपनी विविधता को मनाते हुए एक साझा उद्देश्य के लिए एकत्र होकर एकता की मिसाल पेश की समुदाय के नेताओं ने कहा, “हम सभी एक भारतीय हैं और हमारी भिन्नताएं हमें कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत बनाती हैं। आज हमने यह साबित किया है कि जब हम मिलकर कोई मुद्दा उठाते हैं, तो हमारी आवाज और भी मजबूत बनती है।”एकता के प्रतीक के रूप में, लोग एक-दूसरे की दुकानों पर जाकर आभार प्रकट करते रहे। यह दिन न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।हाथरस की इस जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब हम एक साथ आते हैं, तो न केवल हमारे अधिकारों की सुरक्षा होती है, बल्कि हम एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाते हैं।
Instagram
WhatsApp