ePaper

वीसी ने जूस पिलाकर छात्रों की भूख हड़ताल खत्म कराई

अलीगढ़ 19 अगस्त रजनी रावत। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों की जीत हुई और इंतजामिया को झुकना पड़ा। देर रात वाइस चांसलर प्रो. नाइमा खातून बाब-ए-सैयद पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने भूख हड़ताल कर रहे छात्रों को जूस पिलाकर उनका धरना खत्म कराया। इसके साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया कि दिसंबर में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे और इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। छात्रों की मांगे पूरी होने के बाद आमरण अनशन कर रहे छात्रों ने जूस पीकर अपना आंदोलन खत्म किया। जिसके बाद छात्रों ने अपनी जीत होने पर जमकर नारेबाजी की।
  आमरण अनशन कर रहे छात्र लगातार बाब-ए-सैयद पर धरना दे रहे थे। उनके साथ में सैकड़ों छात्र वहां बैठे हुए थे और लगातार अपनी मांगे उठा रहे थे। सुबह लगभग 4 बजे वाइस चांसलर नाइमा खातून धरना स्थल पर पहुंची और उनसे बात की। जिसके बाद उनकी मांगों पर रजामंदी जताई गई। उन्होंने धरना दे रहे छात्र कैफ और रेहान को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया। दोनों छात्रों ने 15 अगस्त को शाम 5 बजे से आंदोलन शुरू किया था, और लगभग 90 घंटों तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। जिसके कारण उनका वजन भी तेजी से गिर रहा था और लगातार तबीयत बिगड़ती जा रही थी। आमरण अनशन खत्म होने के बाद दोनों छात्रों को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है। दोनों की हालत लगातार खराब हो रही थी और चिकित्सीय टीम उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे रही थी। जैसे ही वीसी ने उनका धरना खत्म कराया, दोनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। दोनों छात्रों को चिकित्सीय देखरेख में रखा गया है। छात्रों की मांग के बाद फीस बढ़ोत्तरी के मामले में भी एएमयू बैक फुट पर आया है। अब सिर्फ 2-10 प्रतिशत ही फीस बढ़ोत्तरी की जाएगी। वहीं, जिन छात्रों ने फीस बढ़ा दी है, उनकी फीस वापस की जाएगी। इसके लिए जल्दी ही टीम बनाई जाएगी। जिसके बाद सभी छात्रों के खाते में बढ़ी हुई फीस को वापस किया जाएगा।
   प्रो. नाइमा खातून ने बताया कि छात्रों के चुनाव के लिए तिथि का निर्धारण किया जाएगा। प्रोफेसर असफर अली खान को छात्र संघ चुनाव 2025 के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। चुनाव अधिकारी अपनी टीम के साथ सारी तिथियां फाइनल करेंगे, जिसके बाद आगे की तैयारी की जाएगी।
Instagram
WhatsApp