ePaper

पूर्व विधायक ठा0 दलवीर सिंह ने मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की

अलीगढ़ 14 जुलाई रजनी रावत । बरौली के पूर्व विधायक ठा0 दलवीर सिंह ने मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और जनपद अलीगढ़ में स्थित साथा चीनी मिल की मरम्मत कराने, 660 मेगावाट हरदुआगंज तापीय परियोजना में मेंटेनेंस की कम्पनी ओ0ई0जी0 इंडिया लि0 में कार्य कर चुके कर्मचारियों के अपने ओवर टाइम अथवा बोनस और डिमांड के भुगतान एवं जनपद में अधिक वर्षा के कारण किसानों की फसल को हुये नुकसान के मुआवजे तथा अन्य कई मुद्दों पर वार्ता की। मुख्यमंत्री ने उक्त सभी मुद्दों पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक के साथ उनके पौत्र विजय कुमार सिंह, बेबी सिंह (पूर्व प्रधान कंदौली), सम्राट राना, वरूण राघव उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp