ePaper

ऋषभ पंत ने दोनों पारी में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही लीड्स टेस्ट के दूसरी पारी में भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 130 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक लगाया था. इसी के साथ ऋषभ पंत इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.ऋषभ पंत का ये 8वां टेस्ट शतक है. वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. एमएस धोनी ने 6 शतक लगाए हैं. इसी के साथ ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं पंत दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं. पंत से पहले इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज साई होप ने किया था. उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 2017 में दोनों पारियों में शतक जड़ा था. ऋषभ पंत ने इस शतक के साथ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विजय हजारे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे की बराबरी कर ली है. इन चारों खिलाड़ियों ने 1-1 बार टेस्ट मैच की दोनों में शतक लगाने का कारनामा किया है. वहीं सुनील गावस्कर ने 3 और राहुल द्रविड़ ने 2 बार एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया है.

Instagram
WhatsApp