ePaper

क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-श्रीलंका वनडे, रोहित और विराट उतर पाएंगे खेलने, कैसा है मौसम का हाल

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर खेला जाना है. आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली पहली बार खेलने उतरेंगे. दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. टीम इंडिया विश्व कप के बाद पहली वनडे सीरीज में उतरने वाली है. इस मैच पर बारिश का साया बताया जा रहा है. हो सकता है कि यह मैच धुल जाए. भारतीय टीम ने श्रीलंका का टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया खेलने उतरेगी. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा फिर से देखने का मौका मिलेगा. 29 जून को टी20 विश्व कप फाइनल के बाद फिर से ये जोड़ी उतरेगी. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच पर बारिश का साया है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कोलंबो में बारिश की 70 फीसदी आशंका है. मैच के दौरान बारिश की वजह से खलल पड़ना तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि बारिश से खेल खराब होगा लेकिन मैच का नतीजा आ सकता है. टी20 सीरीज के दौरान भी दूसरा और तीसरा मैच बारिश से बाधित रहा था. रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Instagram
WhatsApp