ePaper

एमेनिटी पब्लिक स्कूल और फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे सुब्रोतो कप जूनियर बॉयज़ (अंडर-17) के फाइनल में

सुब्रोतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट जूनियर बॉयज़ (अंडर-17) के 64वें संस्करण के सेमीफाइनल चरण में दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। चार टीमें अलग अलग रणनीतियों, योजनाओं और खेल शैलियों के साथ मैदान पर उतरीं, लेकिन सपना एक ही था – ग्रैंड फिनाले में जगह बनाना। तेज़ आक्रामक मूव्स से लेकर सटीक रक्षात्मक खेल तक, यह दिन अनुशासन, जज़्बे और शानदार प्रदर्शन का उदाहरण रहा। पहले सेमीफाइनल में एमेनिटी पब्लिक स्कूल (सीबीएसईने एएससी सेंटरआर्मी बॉयज़ कंपनी को 1-0 से हराया मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन 67वें मिनट में रज़ीओ के निर्णायक गोल ने एमेनिटी को फाइनल में पहुंचा दिया। आर्मी बॉयज़ ने आखिरी मिनट तक जोर लगाया, लेकिन जीत का मौका हाथ से निकल गया दूसरे सेमीफाइनल में फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल (केरल) ने आरएमएसए स्कूल (मिज़ोरम) को 1-0 से मात दी यह मैच मजबूत डिफेंस और तेज़ काउंटर अटैक्स से भरा रहा, जहां 61वें मिनट में असमिल का गोल केरल को फाइनल का टिकट दिलाने के लिए काफी साबित हुआ। मिज़ोरम ने आक्रामक खेल और सटीक पासिंग से वापसी की कोशिश की, लेकिन गोल करने में नाकाम रहा अब एमेनिटी पब्लिक स्कूल और फारूक हायर सेकेंडरी स्कूल सिर्फ एक कदम दूर हैं खिताब से  अपनी स्किल, संतुलन और जज़्बे के दम पर दोनों टीमों ने मंच को 25 सितंबर को होने वाले रोमांचक फाइनल के लिए तैयार कर दिया है, जहां युवा फुटबॉल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुब्रोतो कप जूनियर बॉयज़ (अंडर-17) की ट्रॉफी के लिए भिड़ेगा।

Instagram
WhatsApp