ePaper

केन विलियमसन ने बताया हार कारण, मैच से पहले नहीं मिला पूरा समय

विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम को अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कीवी टीम की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही है। मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अफगानिस्तान से मिली हार का कारण भी बताया। विलियमसन का मानना है कि उनको अभ्यास के लिए उतना समय नहीं मिला है। पहले मैच में मिली हार के बाद केन विलियमसन ने बताया कि मैच अभ्यास की कमी के कारण खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ी है। हालांकि अब इसको भुलाकर हमें आगे की चुनौती से निपटने के लिए बढना होगा। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए हमें साझेदारी की जरूरत थी लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी के सामने ये लक्ष्य मुश्किल हो गया। हमारी फील्डिंग भी खराब रही, पहले 10 ओवरों में हमारे पास मौके थे लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए। अब हम इसको भुलाकर अगले मैच में शानदार वापसी की कोशिश करेंगे। अफगानिस्तान को बहुत बधाई, जिस तरह से उन्होंने हमें हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपने खराब प्रदर्शन ने टीम को काफी निराश किया। कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका। 9 बल्लेबाज दहाई की आंकड़ा तक नहीं छू पाए तो दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। कीवी टीम की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जिसके चलते कीवी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए।

Instagram
WhatsApp