ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, इससे एक ओर जहां उनके परफार्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक उनके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं. सीतांशु कोटक का मानना है कि ये सीनियर खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत पर्थ में पहला मैच सात विकेट से हार गया था और अब वह गुरुवार को यहां श्रृंखला का दूसरा मैच खेलेगा. पर्थ में रोहित के आठ रन और कोहली के शून्य पर आउट होने के बारे में सीतांशु कोटक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि रोहित और कोहली की बल्लेबाजी कमजोर है. वे आईपीएल में खेले थे और उनकी तैयारी काफी अच्छी रही है. मुझे लगता है कि दोनों के पास काफी अनुभव है और उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले मैचों में ये दोनों स्टार खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हर मैच में नहीं चल पाता है, ऐसे में उनके फॉर्म पर सवाल उठाना जल्दबाजी होगी. कोटक ने कहा -मुझे लगता है कि वे दोनों बहुत अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने कल वाकई अच्छी बल्लेबाजी की.सीतांशु कोटक ने कहा कि हम उनकी तैयारियों और उनकी फिटनेस की स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ थे. वे कभी-कभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाते हैं. हमें वहां से अपडेट और वीडियो मिलते हैं. वे क्या कर रहे हैं, उनकी अभ्यास दिनचर्या, फिटनेस संबंधी काम इन सब की हमें जानकारी थी. अगर जरूरी ना हो तो सीनियर खिलाड़ियों के मामले में हस्तक्षेप नहीं किया जाता है. पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था, इसकी वजह बारिश भी हो सकती है क्योंकि मैच 26-26 ओवर का और कई बार बाधित भी हुआ था.
