ePaper

धमाकेदार रहा दूसरे दिन का पहला सेशन, साउथ अफ्रीका की जोरदार वापसी

केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन पहले घंटे का खेल बिना विकेट गंवाए निकाला है. दोनों ने 1 विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया था और स्कोर 70 रन तक पहुंचाया है. साउथ अफ्रीका की टीम पहले घंटे में विकेट लेने के लिए छटपटाती नजर आई लेकिन दोनों ने संमय से बल्लेबाजी कर उनकी कोशिश को नाकाम किया. साउथ अफ्रीका की टीम को पहले एक घंटे संघर्ष करने के बाद आखिरकर दिन का पहला विकेट मिल गया है. साई सुदर्शन को बाहर किए जाने के बाद तीसरे नंबर पर भेजे गए वाशिंगटन सुंदर 29 रन बनाकर आउट हुए. एडेन मार्करम ने अपनी बॉल पर उनको चकमा दिया और वो बल्ला लगा बैठे. गेंद स्लिप में साइमन हार्मर के पास गई जिसे पकड़ने में उन्होंने कोई गलती नहीं की. भारत ने 75 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. भारतीय टीम के लिए कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन चिंता की खबर सामने आई जब मैदान पर उतरने के बाद तुरंत ही कप्तान शुभमन गिल वापस लौट गए. महज 3 बॉल खेलने के बाद एक चौका लगाकर वो गर्दन में आए खिंचाव की वजह से फीजियो से साथ मैदान छोड़ने पर मजबूर हुए. फिलहाल उनको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं भारतीय टीम ने एक तरफ अभी दो विकेट गंवाया है और कप्तान शुभमन गिल चोटिल होकर रिटायर हर्ट हुए हैं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने टेस्ट को टी20 बनाया हुआ है. उन्होंने अपने ही आक्रामक अंदाज में स्वीप, रिवर्स स्वीप और आगे बढ़कर शॉट्स लगाए हैं. 23 खेलकर उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जमा दिए है. ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ऐसी है जिसे देखकर जितना मजा आता है उनके आउट होने पर लोग उतनी ही आलोचना भी करते हैं. दूसरे दिन कोलकाता टेस्ट में लंच ब्रेक से 5 मिनट पहले उन्होंने एक खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाया. कॉर्बिन बॉश की बॉल पर शॉट लगाने गए पंत इसे हवा में खेल बैठे और विकेटकीपर काइल वेरिन ने कोई गलती नहीं की. 24 बॉल पर 27 रन की पारी खेलकर वो वापस लौटे. कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन पहला सेशन बेहद शानदार रहा. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने सधी शुरुआत कर पहले घंटे का खेल निकाला. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए तीन विकेट चटकाते हुए लंच तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन कर दिया. सुंदर 29 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल महज 3 बॉल खेलने के बाद रिटायर हर्ट होकर वापस लौटे. ऋषभ पंत बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 27 रन पर आउट होकर लौटे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज दूसरा दिन है. कोलकाता टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 159 रन पर सिमट गई. दिन का खेल जब खराब रोशनी के कारण रोका गया तो भारत ने 1 विकेट पर 37 रन बनाए थे. दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट पर 138 रन बनाए थे. भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।

Instagram
WhatsApp