ePaper

बिहार टीम का ट्रायल संपन्न

12 से 16 जून को राजस्थान के अलवर में आयोजित 11वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप एवम 8वीं फेडरेशन कप में भाग लेने वाली बिहार टारगेटबॉल टीम का सलेक्शन ट्रायल स्थानीय जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ। बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि सलेक्शन ट्रायल में विभिन्न जिला के कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल में बालक वर्ग में कुल 46 एवम बालिका वर्ग में कुल 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि कैंप के लिए कुल 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया ।ट्रायल का उदघाट्न जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने किया। रेफरी की भूमिका में सनशाइन स्कूल की शारीरिक शिक्षक रागनी ठाकुर, सैक्रड हार्ट के शारीरिक शिक्षक अभिनव आनंद, तबरेज खान, राजदीप कुमार, इनायतुल्लाह शाहिद, गोपालगंज के पिंटू कुमार गुप्ता उपस्थित थे। कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा जो बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
Instagram
WhatsApp