ePaper

बिहार पुरुष एवम महिला टीम क्वार्टर फाइनल में

12 से 15 जून को राजस्थान के अलवर में आयोजित 11वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष एवम महिला वर्ग में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई। बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि  पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में बिहार ने पुडुचेरी को 7–0 से हराया, दूसरे मुकाबले में बिहार ने तमिलनाडु सी बी एस ई टीम को 7–2 से हराया, तीसरे मुकाबले में बिहार ने गोवा को 7–0 से हराया। अपने पूल के आखिरी मैच में बिहार ने राजस्थान को 8–0 से हराकर अपने पूल में विजेता बनकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वही महिला वर्ग के मुकाबले में बिहार ने राजस्थान को 3–0 से हराया, बिहार ने महाराष्ट्र को 2–0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।कोच रागनी ठाकुर ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज रात में खेला जाएगा।
Instagram
WhatsApp