टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज से वर्ल्ड कप 2023 में उतरने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे है. इसके बाद टीम इंडिया को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दे दी है कि वे व्हाइट बॉल की सीरीज नहीं खेलेंगे. यानी वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. रोहित शर्मा को भी लेकर संशय बना हुआ है.विराट कोहली ने बोर्ड को जानकारी दी गई है कि उन्हें अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहिए. सूत्र ने बताया कि कोहली ने बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को सूचित किया है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है. वह उन्हें बाद में इसकी जानकारी देंगे कि वे कब व्हाइट बॉल क्रिकेट के मुकाबले खेलेंगे. हालांकि वे रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे. इससे साफ है कि कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे.रोहित शर्मा के भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में खेलने को लेकर अभी चीजें स्पष्ट नहीं हैं. विराट कोहली अभी लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं जबकि रोहित भी यूके में हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीते थे. लेकिन फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए आने वाले दिनों में चीफ सेलेक्टर अजीत आगकर टीम का ऐलान कर सकते हैं.
