एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ने यूएई को हराकर अपनी जीत हासिल किया. टीम इंडिया ने यूएई को 148 के बड़े अंतर से हराया है. वैभव सूर्यवंशी के शतक और कप्तान जितेश शर्मा के नाबाद 83 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने297 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में यूएई टीम 149 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 297 रनों का स्कोर खड़ा. यह टी20 क्रिकेट इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी स्कोर है. बता दें कि टी20 क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 3 टीमें नेपाल, जिम्बाब्वे और इंग्लैंड ही 300 रनों का आंकड़ा पार कर सकी हैं. भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने पहले सिर्फ 32 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास रचा. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्के शामिल रहा. इसके बाद कप्तान जितेश शर्मा ने यूएई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई. जितेश ने 32 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं वहीं नमन धीर ने 23 गेंद पर 34 रनों का योगदान दिया. बनाए. यूएई के खिलाफ विशाल जीत के बाद टीम इंडिया एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में टॉप पर पहुंच गई है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. अब भारतीय टीम अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भी वैभव सूर्यवंशी बल्ले से धमाल मचा सकते हैं. वैभव की इस पारी देख पाकिस्तानी खेमे की टेंशन बढ़ गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ वैभव का प्रदर्शन कैसा रहता है.
