ePaper

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम  में है. इस मुकाबले में टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को न्यौता दिया. अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा  ने बताया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए है. वहीं भारतीय कप्तान केएल राहुल  ने कहा टीम में कोई बदलाव नहीं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में जारी है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही वनडे में 2023 वर्ल्डकप फाइनल से लेकर अबतक लगातार 20 वीं बार भारत ने टॉस को हारा है. इस बीच टीम इंडिया कई अलग-अलग कप्तानों का भी प्रयोग किया है. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है. वह पिछले मैच में नहीं खेले थे. इसके अलावा इस मैच में लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को जोड़ा गया है. वहीं टीम से रयान रिकेल्टन, प्रेनेलन सुब्रायन और ओटनील बार्टमैन को बाहर किया गया है. रायपुर वनडे मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. उन्होंने रांची में जीत दिलाने वाले कॉम्बिनेशन को ही रखा है. टॉस के समय कप्तान केएल राहुल ने बताया कि सच कहूं तो, यह मेरे लिए सबसे ज्यादा दबाव है क्योंकि हमने लंबे समय से टॉस नहीं जीता है. मैं अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन जाहिर है कि यह काम नहीं कर रहा है. मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया था. पिछले मैच से कई सकारात्मक बातें सामने आईं, इसलिए बस उसे जारी रखने की कोशिश कर रहा हूं. और, यहां आकर फिर से कड़ी मेहनत करो. उन्होंने पिछले मैच में भी हमें कड़ी टक्कर दी थी. हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है. खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं और मैं इस मैच को लेकर उत्साहित हूं. टेम्बा बावुमा (कप्तान),क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी. केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

Instagram
WhatsApp