ePaper

सीरीज से एक दिन पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। कल यानी 11 जनवरी को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। फैंस भी इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के आगाज से एक दिन पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के मैच विनर खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे भारत को फायदा मिल सकता है। अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ी लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि फिर भी उनका चयन भारत के खिलाफ सीरीज के लिए किया गया था, ताकि अगर वह चोट से उबर जाते हैं, तो उन्हें मैच खिलाया जा सके। यही कारण था कि राशिद को भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कप्तान नहीं बनाया गया था, क्योंकि वह खेल पाएंगे या फिर नहीं यह सस्पेंस बना हुआ था। ऐसे में अब यह क्लियर हो गया है कि राशिद खान भारत के खिलाफ खेलते नहीं दिखेंगे। उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। इससे अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा होगा। दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों ने राशिद के बाहर होने से राहत की सांस ली होगी। राशिद खान काफी कमाल के गेंदबाज हैं। वह रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाजों के लिए भी खतरा पैदा करने की काबिलियत रखते हैं। भारत का मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए हमेशा से मददगार होता है। ऐसे में अगर राशिद खेलते तो, इससे भारतीय बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती। बता दें कि राशिद खान और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें राशिद ने रोहित को 4 बार आउट किया है। राशिद गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके बाहर होने से अफगानिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर पाना आसान काम नहीं होगा।

Instagram
WhatsApp