गोरखपुर, 14 अगस्त, 2024: स्वतंत्रता दिवस के 77वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 14 अगस्त, 2024 को कार्मिक विभाग द्वारा देशप्रेम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्यायें, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे
इस अवसर पर महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने कहा कि राष्ट्र कल अपना 78वाँ स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है। यह, वह पवित्र व गरिमामयी दिन है जब देश एक लम्बी गुलामी से मुक्ति प्राप्त कर स्वाधीन हुआ। यह अवसर केवल हर्षोल्लास मनाने का ही नहीं, अपितु स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों एवं स्वाधीनता सेनानियों के बलिदानों को याद करने का भी है। एक लम्बेे एवं कठिन संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली, जिसके लिए अनगिनत देशवासियों ने अपनी कुर्बानी दी तथा अपने जीवन का बहुमूल्य समय अत्यन्त कठोर कारावास में व्यतीत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ करतीं हुईं महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर एवं पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्यायें।
उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें अपने देश एवं देशवासियों के प्रति हमारे कर्तव्यांे का बोध भी कराता है। हम एक स्वतंत्र देष के नागरिक हैं जहाँ हमारे पूर्वजों ने अपना बहुमूल्य समय कारावास में बिताकर हमें जो आजादी दी है उसे बनाये रखना है। यदि हम एक सजग नागरिक के तौर पर अपने कर्तव्यांे का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं, तो यही हमारी सच्चीे देशभक्ति और स्वाधीनता सेनानियों के लिए सच्ची एवं विनम्र श्रद्धांजली होगी। देश की आजादी की आहूति में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले देश के अमर सपूतों को समर्पित आजादी की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत मनभावन एवं हृदयस्पर्शी रहा। पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत अत्यन्त ही सराहनीय रहा। प्राचीन काल में भारत को एक सूत्र में पिरोने का सपना साकार करने वाले आचार्य चाणक्य की नीति पर आधारित, भारत स्काउट्स व गाइड्स द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ‘अखण्ड भारत’ सराहनीय है। पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल एवं पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा दी गई मनोहारी प्रस्तुतियां भी सराहनीय हैं। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाप्रबन्धक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक दृश्य
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित देश भक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल,गोरखपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा ’स्वाधीनता संग्राम में योगदान देने वाली वीरांगनाओं पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किया। पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट्स एवं गाइड्स के कलाकारों ने चाणक्य नीति पर आधारित नृत्य नाटिका ‘अखण्ड भारत’ की प्रस्तुति की जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ’प्रचण्ड है‘ बोल पर आधारित मनोहारी समूह नृत्य प्रस्तुत किया। पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के सदस्यों द्वारा ’कश्मीर के भटके हुए युवकों पर आधारित लघु नाटक ’मेरा मुल्क’ ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित मंत्र मुग्ध कर देने वाला समूह नृत्य ‘रंग कलश भारत का‘ प्रस्तुत किया। राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री अवधेश कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कला समिति के तत्त्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम देश की आजादी के प्रति समर्पित आजादी के दीवानों की शहादत को नमन करने का लघु प्रयास है।
कार्यक्रम का संचालन कला समिति की श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया।
