गोरखपुर, 14 अगस्त, 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर 14 अगस्त, 2024 को नुक्कड़ नाटक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ मनाया गया, जिसमें स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/प्रतिष्ठित व्यक्तियों/वरिष्ठ नागरिकों/सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया। इसके उपलक्ष्य मेंलखनऊ मण्डल के गोरखपुर, लखनऊ जं0, बुढ़वल, गोण्डा, बस्ती, आनन्दनगर, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, मैलानी, बहराईच, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद, मनकापुर एवं लखीमपुर, वाराणसी मण्डल के बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ, बलिया, छपरा, चैरीचैरा एवं देवरिया सदर तथा इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत, काशीपुर, काठगोदाम, लालकुंआ, मथुरा छावनी, फर्रूखाबाद, फतेहगढ़, कासगंज, बरेली सिटी तथा इज्जतनगर स्टेशनों पर प्रदर्शनी लगाई गई।
‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के अवसर पर ए.सी. लाउन्ज, गोरखपुर जं. पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन समाजसेवी श्री ललित मोहन राव ने किया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबन्धक, गोरखपुर श्री संजय कुमार शर्मा, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री एस.पी.सिंह, रेलकर्मी एवं रेलयात्री उपस्थित थे।
इसी क्रम में जन भागीदारी की भावना से ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के अन्तर्गत देशवासी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतन्त्रता आंदोलन एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त कर कर रहे हैं। सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों को आकर्षक ढंग से तिरंगे प्रकाश से प्रकाशमान किया गया है। रेलवे मुख्यालय एवं तीनों मण्डल कार्यालयों को तिरंगे प्रकाश से सजाया गया है, जिनकी रात्रिकालीन छटा अद्भूत है।
‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता की जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ एवं ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर अपलोड किया जा रहा है।