जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों को लेकर हुए चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं चौथी सीट भाजपा ने जीती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय चुनाव जीत गए हैं. वहीं चौथी सीट पर भाजपा के सत शर्मा को जीत मिली है. सत शर्मा को 32 वोट प्राप्त हुए है. सत शर्मा मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष हैं. पार्टी बयान के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान ने जीत दर्ज की. उन्हें 58 वोट प्राप्त हुए. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान का मुकाबला भाजपा के अली मोहम्मद मीर से था. इस तरह दूसरी सीट पर एनसी के सज्जाद अहमद किचलू का मुकाबला भाजपा के राकेश महाजन से होना था. चुनाव में कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन दिया. थोड़ी देर में चारों राज्यसभा सीटों पर परिणामों के ऐलान के बाद जल्द उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगियों चौधरी मोहम्मद रमजान साहब, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय को राज्यसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं. वे संसद में जम्मू कश्मीर के लोगों की अगुवाई करने की नई पारी की शुरूआत करने वाले हैं. आपको बात दें कि राज्यसभा की कुल चार सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग अधिसूचनाओं को जारी किया था. इनमें से दो सीटों पर अलग-अलग मतदान हुआ. वहीं दो सीटों पर सामान्य अधिसूचना के तहत चुनाव कराए जाएंगे. आपको बता दें कि इन चारों सीट पर शुक्रवार को चुनाव हुआ था.
जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिली जीत, एक पर भाजपा विजयी
