मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,06अगस्त :कार्यालय नगर परिषद अरवल में श्रीमती साधना कुमारी मुख्य पार्षद नगर परिषद अरवल की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की बैठक संपन्न की गई।
बैठक के दौरान कई सारे नगर की समस्याओं पर गंभीरता से बातचीत की गई जिसमें नक्शा निर्माण पर बातचीत करते हुए श्रीमती साधना कुमारी अध्यक्ष के द्वारा नगर के कई ऐसे क्षेत्र जिसमें नगर वासियों के द्वारा रास्ते को अतिक्रमित किया गया हो उन सभी रास्तों को एक नगर परिषद कार्यालय के द्वारा नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर वैसे सभी चिन्हित रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही साथ बिना नक्शा के बन रहे मकान जो कि शहर के आवागमन के रास्ते को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे शहर की बसावट आने वाले भविष्य में बिल्कुल सही नहीं रहेगा वैसे लोगों से अपील करते हुए श्रीमती साधना कुमारी ने कहा कि बिना नक्शा पास किए वह घर ना बनाएं।
बैठक के दौरान श्रीमती साधना कुमारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चर्चा के क्रम में बताया कि नगर में स्थित सभी शौचालय का नियमित साफ सफाई एवं देख-रेख की जिम्मेवारी नगर की सफाई जमादार नीरज कुमार को सौंपी गई है। इन सभी शौचायलयों की देख रेख एवं अन्य खराबी के बारे में प्रत्येक 15 दोनों पर रिपोर्ट किया जाए।
बस स्टैंड में स्थित शौचालय जो की पूर्व में गंदगी से पूरी तरह लिफ्ट रहता था जिसकी मरम्मती कार्य करते हुए उसे सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। बस स्टैंड में स्थित यात्रियों को बहुत ही सुविधा मिल रहा है।
बैठक के दौरान साधना कुमारी के द्वारा 100 मिशन अंतर्गत नगर में जो नाली साफ सफाई नहीं की गई है उसे जल्द से जल्द साफ करने का निर्देश दिया गया। ताकि गंदे पानी का निकासी आसानी से हो सके जल जमाव की समस्या ना बन सके।
