ePaper

यूनेस्को ने दीपावली को अमूर्त विश्व धरोहर किया घोषित, पीएम मोदी ने जताई खुशी

भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सव दीपावली को यूनेस्को ने आधिकारिक तोर पर मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिष्ठित सूची में शामिल कर लिया है. इसकी घोषणा आज दिल्ली के लाल किले से की गई है. जहां पर यूनेस्को की अंतर सरकारी समिति के 20वें सत्र का आयोजन हो रहा है. इस ऐलान पर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है. यूनेंस्को ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर भारत को बधाई भी दी है. भारत के अलावा भी कई देशों के सांस्कृतिक प्रतीक भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं. दीपावली से पहले भारत की 15 धरोहरें पहले से इंटैन्जिबल कल्चरल हेरिटेज यानी अमूर्त विश्व धरोहर की सूची में जगह बना चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत और विश्व भर के लोग इस खबर से उत्साहित और गौरवान्वित हैं. हमारे लिए दीपावली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और हमारे जीवन-मूल्यों से गहराई तक जुड़ा हुआ है. यह हमारी सभ्यता की आत्मा है. यह प्रकाश और धर्म का प्रतीक है. आगे लिखा कि यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में दीपावली का शामिल होना इस पर्व को विश्व स्तर पर और भी लोकप्रिय बनाएगा. प्रभु श्रीराम के आदर्श हमें सदा-सदा के लिए मार्गदर्शन देते रहें.

Instagram
WhatsApp