ePaper

अपराध के खिलाफ नीतीश कुमार की नीति हमेशा से ‘ज़ीरो टाॅलरेंस’ की रही है: शीला मंडल

पटना  गुरुवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय मद्य निषेध मंत्री श्री रत्नेश सदा एवं माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेशभर से आए आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल की। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनके विरुद्ध सीएए के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी कानून के लागू होने से सामाजिक वातावरण में उल्लेखनीय सुधार आया है, विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घरेलू हिंसा की घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने आगे कहा कि राजद सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था। इसलिए, तेजस्वी यादव को आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाने से पहले अपने अतीत पर एक बार जरूर नजर डालनी चाहिए। माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रदेश की आधी आबादी के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपराध के विरुद्ध हमारे नेता की नीति हमेशा से ‘ज़ीरो टाॅलरेंस’ की रही है।

Instagram
WhatsApp